उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने वायुसेना में देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट (First Muslim fighter pilot) बनेंगी. 12वीं बोर्ड में डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहीं यूपी के मिर्जापुर के जसोवर गांव की रहने वाली सानिया मिर्जा ने NDA एग्जाम में 148वीं रैंक हासिल कर ये खास मुकाम अपने नाम किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशे से टीवी मकैनिक की बेटी सानिया मिर्जा देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी को अपना आइडल मानती हैं.
पहली बार एग्जाम में पास ना होने के बाद सानिया ने दोबारा परीक्षा दी और अपने सपने को पूरा कर लिया. सानिया ने कहा कि उन्होंने हमेशा से ही पायलट बनने का सपना देखा था. सानिया की मां बोलीं कि मेरी बेटी की कामयाबी ने पूरे गांव को गौरवान्वित होने का मौका दिया है.