Dollar vs Rupee today : भारतीय करेंसी रुपया (INR) अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तमाम कोशिशों के बावजूद रुपया संभल नहीं पा रहा है. 19 जुलाई को रुपये ने गिरने का नया रिकॉर्ड (New Record) बनाया और अब तक के अपने सबसे निचले स्तर (All Time Low) पर पहुंच गया. रुपये में पहली बार 80 रुपये प्रति डॉलर (Dollar) के स्तर तक की गिरावट दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें : MSP Committee: मोदी सरकार का बड़ा दांव, MSP के लिए बनाई कमेटी, संयुक्त किसान मोर्चा के 3 सदस्य शामिल
पिछले कुछ वक्त से रुपये जिस तरह की गिरावट देखने को मिल रही थी. उससे इसके 80 डॉलर के पार पहुंचे की आशंका जताई जा रही थी. इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.97 पर बंद हुआ था. मंगलवार को यह 79.98 रुपये प्रति डॉलर के मूल्य पर खुला. लेकिन थोड़ी देर बाद ही गिरकर 80.05 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया. अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस साल रुपया करीब 7 फीसदी लुढ़क चुका है.
इसे भी पढ़ें : Tejashwi Yadav के नित्यानंद राय पर किए दावे से भड़की BJP, कहा- ED से बचने के लिए मांगी थी मदद
लोकसभा (Lok Sabha) में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने एक लिखित जवाब में आरबीआई (RBI) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 31 दिसंबर 2014 के बाद से रुपये में करीब 25 फीसदी की गिरावट हुई है. उस वक्त डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 63.33 थी. वित्त मंत्री ने रुपये में जारी गिरावट के पीछे कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में तेजी और रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को मुख्य कारण बताया है. उधर, अमेरिका (America) में महंगाई (Inflation) 41 सालों के उच्च स्तर पर है. ऐसे में फेडरल बैंक (Federal Bank) ने ब्याज दरों (Interest Rate) में इजाफा कर रहा है. जिसका फायदा अमेरिकी डॉलर (US Dollar) को मिल रहा है.