देश के कई राज्य इस वक्त सैलाब के संकट का सामना कर रहा है. बारिश (Rain) से नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच कई ऐसे वीडियो (Video) सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हैं, जो पानी से हुई तबाही को बयां कर रहे हैं.
ये वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर का है. जहां सवारियों से भरी एक बस पुलिया में जा गिरी. बस में 40 सवारियां सवार थी. जैसे ही पुलिया बस में गिरी तो वहां चीख-पुकार मच गई. पुलिया में बस के गिरते ही अफरा-तफरी मच गई गई.
हालांकि पुलिया के आस पास के लोग तुरंत सवारियों को बचने के लिए भागे. इस हादसे में बस चालक की लापरवाही सामने आई है. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. यह घटना विजयपुर थाना इलाके के उपचा गांव की है.
ये भी पढ़ें : Viral Video: दशहरे में खरीदी नई कार, सोसाइटी के दोपहिया वाहनों की आई शामत
वहीं, रविवार को मेरठ(Meerut) में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां सुभाष नगर के सामने एक कार नाले में जा गिरी. हालांकि समय रहते स्थानीय लोग पहुंच गए और कार सवार की जैसे- तैसे जान बचाई गई.
बताया गया कि बारिश के कारण नाले उफान पर हैं, ऐसे में नाला पट्टी से फिसलकर कार नाले में जा गिरी थी. गनीमत रही कि चालक सुरक्षित बचा लिया गया. लेकिन कार नाले में समा गई.