Flood in Yamuna: यमुना का रौद्र रूप अब दिल्लीवालों को डराने लगा है. यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ा है और कई इलाके डूबने लगे हैं. हालात यहां तक बिगड़ चुके हैं कि बाढ़ का पानी लाल किले के पास पहुंच गया.
लाल किले के पिछले हिस्से में रिंग रोड पर तालाब जैसा नजारा बना हुआ है. यह रिंग रोड से सलीम गढ़ किले के बाईपास का इलाका है. जिसे देख कर यकीन करना मुश्किल है कि यह रिंग रोड है, जिस पर दिन भर गाड़ियों की आवाजाही होती रहती थी, लेकिन आज नाव चल रहे हैं.
यमुना के बढ़ते जलस्तर ने मेट्रो यात्रियों को भी प्रभावित किया है. दिल्ली मट्रो के ब्लू लाइन पर पड़ने वाले यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर पानी भर गया है. जिसकी वजह से स्टेशन से यात्रियों की एंट्री और एग्जिट गेट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. हालांकि, इंटरचेंज की सुविधा जारी है.
डीएमआरसी (dmrc) की तरफ से बताया गया है कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क फिलहाल बंद है. आपको बता दें कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर (yamuna water level) गुरुवार सुबह बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया है. जिससे आसपास के इलाके जलमग्न हो गए है.
यमुना का पानी न सिर्फ निचले इलाके में बसी कालोनियों में घुस गया है. बल्कि रिंग रोड पर भी जढ़ गया है. जिसकी वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अगर आप भी घरों से निकलते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. क्योंकि ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है.
- आउटर रिंग रोड (रोहिणी से आईएसबीटी) केवल जीटीके रोड पर जाने वाले लोगों को इजाजत
- जीटीके रोड से आईएसबीटी (सोनीपत की तरफ): ट्रैफिक पर पाबंदी, दूसरी तरफ डायवर्ट
- जीटीके रोड से आजादपुर मुकरबा चौक फ्लाईओवर के नीचे: रोहिणी की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट
- सिंधु बॉर्डर: कंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे की तरफ ट्रैफिक डायवर्
- मुकरबा चौक: पीरागढ़ी चौक और नरेला की तरफ ट्रैफिक डायवर्
- भालस्वा: पीरागढ़ी और नरेला की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट
- हरियाणा और पंजाब से आने वाली बसें सिंधु बॉर्डर तक ही आ सकेंगी.
- यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के बाहर पानी भर चुका है. मेट्रो में अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के बाहर पानी भर गया है, कृप्या लक्ष्मी नगर या अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलें.