Uttarakhand Flood: उत्तराखंड के हल्द्वानी से बर्बादी की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर इंसान कराह उठा है. यहां के कलसिया नाले में आई बाढ़ ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया है.जिधर देखों, वहां सिर्फ और सिर्फ तबाही नजर आ रही है.
सैलाब का ऐसा संकट आया कि घरबार सबकुछ निगल गया. विनाशकारी बाढ़ का जब गुस्सा थोड़ा शांत हुआ, तो मायूसी भरी तस्वीरें ऐसी थीं. लोगों की आशियाने मिट चुके थे. परिवार का पालन-पोषण करने वाली दुकाने सैलाब में समा चुकी थीं और लोग अपनी जान बचा रहे थे.
यहां भी क्लिक करें: Trains cancelled: गोरखपुर कैंट पर जारी है कंस्ट्रक्शन वर्क, 12 ट्रेनें रद्द जबकि 4 के रूट्स डायवर्ट हुए
जानकारी के मुताबिक, कलसिया नाले का पानी नई बद्रीपुर,बस्ती और गौला बैराज की तरफ आने से हाहाकार मचा है. कई इलाकों में बारिश आफत लेकर आई है.
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़े हैं. प्रशासन की टीमें लगातार की मॉनिटरिंग कर रही हैं. बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन कई लोगों को सुरक्षिक निकाला गया है.