भारी बारिश चलते हरियाणा में सबसे ज्यादा अंबाला की हालत खराब है. यहां का 40 प्रतिशत हिस्सा पानी से भर गया है. लगातार बारिश के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के अंबाला स्थित आवास में पानी भर गया.
जिससे घर का निचला हिस्सा जलमग्न हो गया. विज और उनके परिवार को सुरक्षित पास के एक होटल में ले जाया गया है.
वहीं इस सब के बीच गृह मंत्री अनिल विज नाव में बैठकर अंबाला छावनी में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. इसके साथ ही हरियाणा के अंबाला में बुधवार को रिहायशी कॉलोनी में जलमग्न गली से गुजरने के दौरान एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी. जबकि तीन शव पानी में बहते हुए पाये गये हैं.
ये भी पढ़े:दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी जाम, लोगों की बढ़ी परेशानी...देखें VIDEO
बता दें कि अंबाला, करनाल और पंचकूला जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा की जीटी रोड बेल्ट बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. 9 जिलों के करीब 600 गांव पानी से प्रभावित हैं.
अंबाला के 40 प्रतिशत हिस्से में पानी भर गया है. जिसको देखते हुए अंबाला में स्कूलों की छुट्टियां 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई हैं.