मौसम विभाग ने अगले हफ्ते दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि (Heavy Rain) होगी जो जाहिर तौर पर गलन वाली ठंड में इजाफा करेंगे.
इसके अलावा जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले 24 घंटे में डोडा. किश्तवाड़. पुंछ, रामबन, बांदीपोर और कुपवाड़ा जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.