Amethi News: अमेठी जिले में एक शख्स और सारस दोस्त बनकर लोगों के लिए मिसाल बने थे, दोनों दोस्त अब अलग हो गए हैं. शख्स ने घायल सारस की जान बचाई थी और तब से ही वह आरिफ नाम के युवक के साथ रह रहा था. दरअसल, वन विभाग ने सारस को रायबरेली के समस्तपुर पक्षी विहार भेज दिया है.
डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर डी.एन. सिंह ने बताया कि अमेठी के जामो विकास खंड के मंडखा में आरिफ के पास रह रहे सारस को पक्षी विहार में भेजने के लिए वन विभाग की एक टीम ने शख्स से सहमति ली. प्रकिया की वीडियोग्राफी भी की गई है.
अमेठी जिले के जामो विकास खंड के मंडखा निवासी आरिफ को करीब एक साल पहले खेत में एक सारस घायल हालत में मिला था. आरिफ उसे अपने घर ले आया था और उसकी देखभाल की. धीरे-धीरे सारस पूरी तरह ठीक हो गया और आरिफ के साथ ही रहने लगा. आरिफ और सारस के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी आए थे.
ये भी देखें- Viral Video: अमेठी के आरिफ ने बचाई जिस सारस की जान, उससे हो गई पक्की दोस्ती