गर्मी के साथ ही जंगलों में आग (Forest Fire) की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के जंगल भी इससे अछूते नहीं हैं. एक बार फिर पुंछ में मेंढर सेक्टर (Mendhar Sector, Poonch) के नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे जंगलों में भीषण आग लग गई. आग की लपटों और धुंए ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. ड्रोन से देखने पर पता चलता है कि आग के कारण जंगल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.
बता दें इससे पहले बुधवार को जंगल में लगी आग के कारण पुंछ जिले में ही LoC के पास कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट (Explosion in Landmines) हुए थे. अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर जंगल से शुरू हुई आग भारतीय सीमा में मेंढर सेक्टर तक फैल गई थी. जिसके कारण घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए बिछाई गई करीब 6 बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया था. शनिवार को एक बार फिर पुंछ के जंगल धू-धू कर जल उठे.