जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास (Line of Control) बारूदी सुरंग में विस्फोट हुए. इसकी वजह जंगल में आग लगना बताया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास जंगल में लगी आग मेंढर सेक्टर में भारतीय सीमा तक फैल गई. आग के कारण करीब आधा दर्जन बारूदी सुरंग में विस्फोट हुए जो कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली (Anti-infiltration obstacle system) का हिस्सा थीं.
ये भी पढ़ें-UP Govt School : योगी के राज में पढ़ने के लिए छांव तलाशते हैं बच्चे ! देखिए मुरादाबाद का हाल
वनपाल (Forester) कनार हुसैन शाह ने कहा, 'जंगल में पिछले तीन दिनों से आग लगी है. हम सेना के साथ इसे बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन आज सुबह यह दरमशाल ब्लॉक (Daramshal block) में शुरू हुई और तेज हवाओं के कारण तेजी से फैल गई. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राजौरी जिले में सीमा के पास सुंदरबंदी क्षेत्र में भी आग लग गई जो अन्य वनक्षेत्रों में भी फैल गई.