Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले के जंगलों में अतिक्रमणकारी घुस आए जिन्हें खदेड़ने के लिए शनिवार सुबह पुलिस घाघरला के जंगलों में पहुंची. लेकिन भागने की बजाए पुलिस को देख अतिक्रमाकारियों ने तीर-कमान और पत्थरों से हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस और वनकर्मियों की टीम वहां से जान बचाकर भागती ( Attack on Police Team) नजर आई. इन उपद्रवियों ने पुलिस के वाहनों पर भी पथराव (Attack on forest department) किया. बताया जा रहा है हमले में करीब 12 पुलिसकर्मी और कुछ रहवासी गंभीर रूप से घायल (many policemen were injured) हो गए हैं.
Telangana News : DRI ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से जब्त किया 1.32 करोड़ का सोना, युवक से पूछताछ जारी
इस पूरे मामले पर सीसीएफ का कहना है कि अतिक्रमणकारियों ने रात में देसी बम और बंदूकों से फायरिंग भी की है, फिलहाल पुलिस ने अपना बल जंगल में भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में वन विभाग की टीम वापस लौट आई है. घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी राहुल लोढ़ा भी घाघरला गांव पहुंचे थे.