पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज वामपंथी नेता बुद्धदेब भट्टाचार्य ( Buddhadeb Bhattacharjee) ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पद्म भूषण को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं पद्म भूषण पुरस्कार के बारे में कुछ नहीं जानता, किसी ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया. अगर मुझे पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है, तो मैं इसे अस्वीकार करता हूं." इस मामले में गृह मंत्रालय की ओर से भी बयान आया है.
मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, "शीर्ष अधिकारी ने बीमार बुद्धदेव भट्टाचार्य के घर पर फोन किया था. उनकी पत्नी ने फोन रिसीव किया और उनकी पत्नी को बुद्धदेव भट्टाचार्य को पद्म भूषण सम्मान प्रदान करने की जानकारी दी गई थी." आपको बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य बुद्धदेब भट्टाचार्य 2002 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे.
इसके साथ-साथ पद्म श्री पाने वालों की सूची में बंगाल की मशहूर गायिका संध्या मुखर्जी का भी नाम शुमार था. लेकिन गायिका ने भी यह सम्मान लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इसे अपना अपमान कहा है. गायिका के एक पारिवारिक दोस्त ने बताया कि जब केंद्र सरकार के अधिकारियों ने उन्हें मंगलवार की दोपहर इस बात की सूचना दी तब उन्होंने अवार्ड लेने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: Padma Awards 2022: बिपिन रावत, कल्याण सिंह समेत 4 हस्तियों को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण