Sanjeev Bhatt: गुजरात के जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व IPS संजीव भट्ट को NDPS केस में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. ये मामला 1996 का है जब वकीलों को फंसाने के लिए ड्रग्स प्लांट करने का संजीव भट्ट पर आरोप लगा और दोषसिद्ध होने पर ये सजा दी गई है.
इससे पहले गुजरात के बनासकांठा के पालनपुर की एक सत्र अदालत ने भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी संजीव भट्ट को बुधवार को दोषी करार दिया और गुरुवार को सजा का ऐलान किया गया. इस दौरान कोर्ट में संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट भी मौजूद रहीं. सजा के ऐलान के बाद उन्होने कहा कि हम इस केस में कहीं थे भी नहीं..