कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या की शुक्रवार को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. शक जताया जा रहा है कि सौंदर्या ने सुसाइड की है. 30 साल की सौंदर्या डॉक्टर थी. उनका शव बेंगलुरु स्थित उनके फ्लैट में लटका मिला. फिलहाल सौंदर्या के शव को ऑटोप्सी के लिए बेंगलुरु के बॉरिंग एंड लेडी कर्जन हॉस्पिटल में ले जाया गया है.
बीजेपी नेता येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या की दो साल पहले शादी हुई थी. .वह येदियुरप्पा की सबसे बड़ी बेटी पद्मा की लड़की थीं. कर्नाटक के गृह मंत्री रागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि सौंदर्या गर्भावस्था के बाद होने वाले डिप्रेशन का शिकार थीं. मंत्री ने कहा कि इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है, सब उनके डिप्रेशन के बारे में जानते हैं. उन्होंने बताया कि बीएस येदियुरप्पा अपनी नातिन की मौत से काफी दुखी हैं.