Karnataka: कर्नाटक में बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा नाराज बताए जा रहे हैं सूत्रों के मुताबिक वो जल्द ही बीजेपी को अलविदा कह सकते हैं और कांग्रेस का दामन थाम कर लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं.
दरअसल गौड़ा बेंगलुरु उत्तर से सांसद हैं लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है और केन्द्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को बेंगलुरु उत्तर से अपना उम्मीदवार बनाया है इससे सदानंद गौड़ा नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी उन्हें मनाने में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उनसे संपर्क साध रही है और उन्हें बेंगलुरू उत्तर से टिकट देने का ऑफर दिया गया है. माना जा रहा है कि मंगलवार को गौड़ा बड़ी घोषणा कर सकते हैं