देश की राजधानी दिल्ली में यातायात नियमों के उल्लंघन पर इन्फोसिस फाउंडर (Founder of Infosys) एन.आर. नारायण मूर्ति (N R Narayana Murthy) भी निराश हो गए. मूर्ति ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली आना उन्हें अच्छा नहीं लगता, क्योंकि यह एक ऐसा शहर है जहां पर अनुशासनहीनता सबसे ज्यादा है.
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) के स्थापना दिवस पर मूर्ति ने कहा कि आम लोगों को सामुदायिक संपत्ति का इस्तेमाल निजी संपत्ति से भी बेहतर ढंग से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे सार्वजनिक शासन में झूठ, फरेब से बचा जा सकेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली आने पर मुझे वास्तव में बहुत असुविधा होती है क्योंकि यह एक ऐसा शहर है जहां अनुशासनहीनता सबसे ज्यादा है. मैं उदाहरण देकर समझाता हूं. कल मैं एयरपोर्ट से आ रहा था, रेड लाइट पर ढेर सारी कारें, बाइक और स्कूटर बिना कोई परवाह किए ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहे थे.’’
मूर्ति ने कहा, ‘‘हम आगे बढ़ने के लिए अगर एक या दो मिनट का इंतजार तक नहीं कर सकते तो बताईये क्या ये लोग पैसा सामने होने पर रुकेंगे? बिलकुल नहीं.’’ उन्होंने कॉरपोरेट इंडस्ट्री में सही मूल्यों के विकास पर भी जोर दिया.
ये भी देखें- दिल्ली की पहली ट्रांसजेंडर निगम पार्षद