यूपी (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) में बुधवार को टॉफी (Toffee) खाने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत से कोहराम मच गया है. टॉफी में जहरीला पदार्थ मिलने की आशंका जताई जा रही है. ये दर्दनाक घटना कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के लठऊर टोला गांव की है. परिजनों के मुताबिक सुबह दरवाजे पर कोई टॉफी फेंक गया था, जिसे बच्चों ने खा लिया और उसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानन मे बच्चों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
कुशीनगर के एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि टॉफी के साथ पैसा गिरा था. तंत्र-मंत्र से जुड़े होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पहलू पर भी जांच की जा रही है. दोषी किसी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे. बाइट-सचिन्द्र पटेल, एसपी कुशीनगर VO- इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.