उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के उन्नान जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे(Expressway)) पर सोमवार को एक बस और ट्रक की खतरनाक टक्कर(Bus Hits Truck) हो गई. इस दर्दनाक हादसे(Accident) में 4 लोगों की मौत(Death) हो गई. एक्सीडेंट की वजह घने कोहरे(dense fog) को बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वॉल्वो बस गुजरात के राजकोट से नेपाल जा रही थी.
ये भी पढ़ें-Gurugram Fire: भीषण आग से 200 झुग्गियां जलकर खाक, 12 लोग झुलसे
सुबह करीब साढ़े पांच बजे औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस एक ट्रक से पीछे से जा टकराई. बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है