कर्नाटक के उडुपी जिले में एक महिला और उसके तीन बेटों की हत्या के मामले ने हड़कंप मचा दिया है. पुलिस के मुताबिक लाश घर से बरामद की गई. महिला और उसके तीन बेटों को चाकू मारा गया.
पुलिस की मानें तो पहले हत्यारे ने महिला और उसके दो बड़े बेटों को मौत के घाट उतारा लेकिन तभी 12 वर्षीय तीसरा बेटा अंदर आ गया और उसकी भी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.
पुलिस ने इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो मृतकों के पड़ोसी ने शोर के बाद घर में घुसने की कोशिश की तो हत्यारे ने उसे धमका दिया.
इस हमले में महिला की सास को भी चाकू मारा गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा है.