Firing in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अचानक फायरिंग (Mumbai Firing) की घटना से हड़कंप मच गया. फायरिंग की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में गोलीबारी की ये घटना रात करीब सवा बारह बजे हुई. बताया जा रहा है कि मुंबई के कांदिवली (Kandivali) इलाके में बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.
ये भी देखे: माल से भरे कंटेनर में लग गई भीषण आग , स्थानीय ग्रामीणों ने लूट लिया माल
पुरानी रंजिश में गोलीबारी का शक
पुलिस (POLICE)इस गोलीबारी की घटना को आपसी विवाद का मामला बता रही है. पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश की वजह से गोली चली है. जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले बदमाशों को पीड़ित पक्ष पहले से जानता था.प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की.
ये भी पढ़े: कांग्रेस को 51 साल बाद मिलेगा दलित अध्यक्ष? जानिए खड़गे का सियासी सफर