हरियाणा के गुरुग्राम में BSF के डिप्टी कमांडेंट (Deputy Commandant ) प्रवीण यादव के घर और अन्य ठिकानों पर हुई छापेमारी में बेशुमार दौलत का खुलासा हुआ है. इस छापेमारी में क्राइम ब्रांच को एक करोड़ के गहने और करीब 14 करोड़ रुपये कैश (Fraud of crores) मिले हैं. इसके अलावा प्रवीण के घर से मर्सिडीज़ और BMW जैसी सात महंगी गाड़ियां भी बरामद हुई है. दरअसल प्रवीण ने देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एनएसजी के नाम पर 125 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया है.
ये भी देखें । Uttrakhand: BJP से बर्खास्त हुए हरक सिंह रावत, थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन
उसने खुद को IPS अफसर बताकर NSG में कंस्ट्रक्शन से जुडे़ ठेके दिलवाने के नाम पर ठेकेदारों से रिश्वत वसूली. छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की नकदी के बंडल गिनने में अधिकारियों को कई घंटे बिताने पड़े. गुरुग्राम पुलिस में ACP क्राइम प्रीत पाल सिंह के मुताबिक इस मामले में प्रवीण यादव, उसकी पत्नी ममता, बहन रितु और एक साथी को अरेस्ट किया गया है. पुलिस का आरोप है कि प्रवीण ने लोगों से 125 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है. ठगी का पूरा पैसा फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर कराया गया जिसे उसकी बहन ने खुलवाया था.