पंजाब (Punjab) में एक जुलाई से प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री (Free electricity) मिलेगी जिसकी औपचारिक घोषणा राज्य के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने की. हालांकि 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल चुकाना होगा. शनिवार को की गई घोषणा के मुताबिक दो किलोवाट की क्षमता वाले घरेलू उपभोक्ताओं का 31 दिसंबर 2021 तक का बकाया बिजली बिल भी माफ कर दिया गया है.
ये भी देखें । Bypolls Results 2022: 4 राज्यों के उपचुनाव में बीजेपी को झटका, TMC-Congress-RJD उम्मीदवार जीते
पंजाब में कमर्शियल और इंडस्ट्री बिजली के दाम भी नहीं बढ़ाए जाएंगे. वहीं कृषि सेक्टर को मिल रही मुफ्त बिजली भी जारी रहेगी. आप सरकार की घोषणा के मुताबिक पहले से 200 यूनिट बिजली पर छूट ले रहे SC, BC और BPL परिवारों को अब प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्री बिजली की घोषणा के बाद राज्य के सरकारी खजाने पर हर वर्ष करीब पांच हजार करोड़ का बोझ बढ़ेगा. दरअसल, मुफ्त बिजली आप (Aam Aadmi Party) सरकार के घोषणा पत्र में भी शामिल थी और चुनाव प्रचार के दौरान इस मुद्दे को आप ने अपने पक्ष में खूब भुनाया.