राजधानी दिल्ली के 6 अस्पतालों में अब मरीजों के परिजनों को मुफ्त भोजन (Attendants of patients will get free food) मिल सकेगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) की पहल पर ऐसा हुआ है. दिल्ली के अपने आवास से बिड़ला ने “Prasadam Rath” को रवाना किया. ये सेवा जल्द ही दिल्ली के दूसरे अस्पतालों में भी शुरू की जाएगी.
शुरू किए गए इन प्रसादम रथों में भोजन पकाने और उसे गर्म करने की सुविधा उपलब्ध है. जिन 6 अस्पतालों में ये रथ सेवाएं देंगे, उनमें राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Dr. Ram Manohar Lohia Hospital
), सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital), लेडी हार्डिंग अस्पताल (Lady Hardinge Hospital) शामिल हैं. ये गर्म, साफ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएंगे. जानकारी के मुताबिक यह प्रसादम रथ स्वयं ओम बिरला की ओर से ही उपलब्ध करवाए गए हैं.
अब तक 'आओ साथ चलें' संस्था चार अस्पतालों में हर रोज एक हजार मरीजों के तीमारदारों को भोजन उपलब्ध करवाती थी. बिड़ला की पहल पर प्रसादम रथ तैयार किए गए हैं.