G-20 Summit: आगामी G20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों को रोशनी से जगमग किया गया है. इसके अलावा भारत मंडपम को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह सीसीटीवी की नजर है. सुरक्षा बलों की तैनाती दिल्ली में हर तरफ की गई है.
प्रगति मैदान का भारत मंडपम (Bharat Mandapam) रोशनी की चकाचौंध, गाड़ियों की आवाजाही और दुनिया के शीर्ष 20 राष्ट्रों के लहराते झंडे के साथ-साथ वसुधैव कुटुम्बकम का स्लोगन मेहमानों को दिल्ली का नया रूप दिखाएगा.
ऐसा लग रहा है कि पूरी दुनिया को अपने अंदर समेट दिल्ली अब अपने आनेवाले मेहमानों का खास इंतजार कर रही है.
G20 Summit: पुतिन ने फोन पर की पीएम मोदी से बात, बोले G-20 की बैठक में आएंगे रूसी विदेश मंत्री