G-20 समिट को देखते हुए रविवार को कारकेड रिहर्सल के दौरान सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक कई रूट में बदलाव किया गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि कि दिल्ली के इन इलाकों में सुबह 3.30 घंटे जाने से बचें.
जिन सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा, उनमें मथुरा रोड, सलीम गढ़ बाईपास, सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सी-हेक्सागोन, तीन मूर्ति मार्ग, बाराखंभा रोड ट्रैफिक सिग्नल, प्रेस एन्क्लेव रोड-लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जनपथ-कर्तव्य पथ, विवेकानंद मार्ग, लोधी रोड फ्लाईओवर के नीचे, शांति वन चौक, जोसेफ टीटो मार्ग-सिरी फोर्ट रोड शामिल है.
इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 19 में बारातघर से लेकर विनायक अस्पताल तक, सेक्टर 18 में अट्टा मार्केट, सेक्टर 27 के ट्रैफिक की समस्या रहेगी इसको देखते हुए ग्रेटर नोएडा लूप से उतर कर जानेवाले लोग डीएनडी फ्लाइओवर से सेक्टर 16 रजनीगंधा अंडरपास की तरफ ऊपर से यूटर्न लेकर फिल्म सिटी जा सकते हैं वहीं सेक्टर 15 और सेक्टर 15ए जानेवाले लोग रजनीगंधा चौक से सेक्टर 1 गोलचक्कर की तरफ जा सकते हैं. डीएनडी से होकर चिल्ला बॉर्डर होकर मयूर विहार जाने वाले लोग डीएनडी के टोल प्लाजा से पहले मयूर विहार वाले कट से जा सकते हैं
दरअसल विदेशी मेहमानों के लिए होटल जहां वो ठहरे हों, से लेकर बैठक वाली जगह तक पहुंचने के लिए खास रूटमैप बनाया गया है. इसको देखते हुए कारकेड रिहर्सल किया जा रहा है. साथ ही आम जनता को ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए उन मार्गों की जानकारी दी गई है, जहां से रिहर्सल किया जाएगा.
G-20 summit: G-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पुलिस का 'कारकेड' रिहर्सल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम