दिल्ली के सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए सामानों की चोरी ने पुलिसकर्मियों की नींद उड़ा दी है. दिल्ली गेट चौराहे पर एक फव्वारे से दो पीतल की नोजल चोरी होने का मामला सामने आया है. G20 सम्मेलन के मद्देनजर हाल ही में इस फव्वारे को लगाया गया था.
PWD के एक अधिकारी ने बताया कि देखरेख करने वाले ठेकेदारों ने दो नोजल चोरी होने के संबंध में ऑनलाइन शिकायत की है और पुलिस के जल्द कार्रवाई की उम्मीद है. PWD ने केबल चोरी, लाइटें और नोजल चोरी के 50 से अधिक मामले पुलिस थानों में दर्ज कराए हैं.
बताया गया कि लाइटिंग के लिए जो एल्यूमीनियम वायर लगाए गए हैं, उसे भी चोर चुराकर ले जा रहे हैं और रास्तों में अंधेरा पसरा है. वहीं फव्वारों के नोजल खोले जाने के बाद पानी बहना शुरू हो गया है. चोरी होने के सबसे ज्यादा मामले यमुना बाजार, हनुमान सेतु और निगम बोध घाट के आसपास से सामने आए हैं. चोरी को रोकने के लिए पार्कों में मालियों को तैनात किया गया है.
G20 Summit: विदेशी मेहमानों को सोने-चांदी के खूबसूरत बर्तनों में परोसा जाएगा खाना