दिल्ली के 5 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर अज्ञात लोगों द्वारा 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान' और 'खालिस्तान जिंदाबाद' जैसे चरमपंथी नारे लिखे गये हैं साथ ही पीएम मोदी को भी निशाना बनाया गया है. इसको लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
इसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की.दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है. वहीं खुफिया एजेंसियां भी इसको लेकर हरकत में आ गयी हैं. दरअसल 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में G20 समिट है इसको देखते हुए दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है.
इसके बावजूद दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशनों पर चरमपंथी नारा लिखे जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ी करता है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक G20 शिखर सम्मेलन से पहले सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के फूटेज जारी किए है जिनमें खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हुए हैं.
दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर शिवाजी पार्क से लेकर पंजाबी बाग तक SFJ कार्यकर्ता खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए देखे गए थे
G-20 Summit: दिल्ली में आज सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक न जाएं इन मार्गों पर, एडवाइजरी जारी