कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) की इजाजत मिलने के बाद बेंगलुरू (Benguluru) के हुबली (Hubli) स्थित ईदगाह मैदान (Idgah Ground) में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो गई. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई. यहां तीन दिन तक गणेशोत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट के पास है करोड़ों की संपत्ति, फार्म हाउस से जुड़े मौत के तार !
उधर कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार देर रात हुबली ईदगाह के मैदान में गणेश उत्सव मनाने की इजाजत दे दी. हाईकोर्ट ने अंजुमन इस्लाम (Anjuman Islam) की अर्जी खारिज करते हुए कुछ शर्तों के साथ गणेश उत्सव मनाने की इजाजत दी. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि ईदगाह वाली जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का पर्व, पीएम मोदी ने दी बधाई
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बेंगलुरु के ईदगाह मैदान पर गणेश चतुर्थी के समारोह को आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पिछले 200 साल में ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी का ऐसा कोई समारोह आयोजित नहीं हुआ है. साथ ही कोर्ट ने दोनों पक्षों को यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया था और सभी पक्षकारों को कर्नाटक हाईकोर्ट जाने को कहा. लेकिन हाईकोर्ट ने हुबली ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव की इजाजत दे दी है.