हरियाणा के पानीपत में तीन महिलाओं से गैंगरेप का मामला सामने आने से हड़कंप मचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन महिला श्रमिकों से बलात्कार की इस वारदात को उनके पति और बच्चों के सामने अंजाम दिया गया. इस दौरान महिलाओं के परिजनों को रस्सियों से बांध दिया गया.
खबर है कि बुधवार देर रात पीड़ित परिवार के घर में चार अज्ञात लोग घुसे और उन्होंने चाकू की नोंक पर बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने घर में रखे पैसे और आभूषण भी लूटे.
वहीं हरियाणा से बुधवार को ही एक अन्य मामला सामने आया जहां एक महिला पर हमला किया गया जिससे महिला की मौत हो गई.
बता दें कि ये सामूहिक बालात्कार वाले घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर ही ये घटना हुई. इस दौरान महिला के पति से भी लूटपाट की गई. पुलिस ने कहा कि ये दोनों घटना एक ही गांव में हुईं.
UP Encounter : सरयू एक्सप्रेस कांड का मुख्य आरोपी नसीम एनकाउंटर में ढेर, तीन पुलिसकर्मी भी हुए घायल