पीएम मोदी (PM Modi) ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास (River Cruise MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी (Varanasi) में टेंट सिटी (Tent City) का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एस सोनोवाल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लॉन्च इवेंट में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: MV Ganga Vilas: गंगा की लहरों पर चलेगा सबसे लंबा क्रूज...2 देश, 27 नदियों से गुजरेगा...13 लाख होगा किराया
इसके अलावा बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा वर्चुअली इवेंट में शामिल हुए. ये रिवर क्रूज वाराणसी से चलकर असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. अपने 51 दिनों के सफर में करीब 3,200 किलोमीटर नदी मार्ग तय करके बांग्लादेश के रास्ते डिब्रूगढ़ पहुंचेगा.