सिद्धू मूसेवाला मर्डर (sidhhu musewala) केस समेत कई दूसरे मामलों में ट्रायल पर चल रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने खुद को 'देशभक्त और राष्ट्रवादी' कहा है. लॉरेंस ने कहा है कि 'मैं सिद्धू की तरह नहीं हूं, मैं तो पाकिस्तान के भी खिलाफ हूं और खालिस्तान के भी खिलाफ हूं'. जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने वीडियो कॉल के जरिए एबीपी न्यूज से खास बातचीत ये बातें कही हैं.
मूसेवाला की हत्या को लेकर बिश्नोई का कहना है कि 'ये कांग्रेस है जिसने उसको मसीहा बना दिया, लेकिन वह अपने जीते जी किसी मुद्दे के खिलाफ नहीं बोला. बिश्नोई ने सवाल किया कि 'सभी कहते हैं कि वह बहुत बेबाकी से बोलता था लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि कोई एक मुद्दा बताए जिस पर मूसेवाला ने बेबाकी से अपनी बात रखी हो. कभी पाकिस्तान के खिलाफ कोई बात बोली हो, हमारे फौजी शहीद हुए उसके बारे में बोला हो, ड्रग्स के बारे में बोला हो? उसने ऐसी किसी चीज के बारे में कोई बात बोली हो.