Tihar Jail Gang war: राजधानी दिल्ली (Delhi) के तिहाड़ जेल में गैंगवार (Gang war) की खबर सामने आई है. जिसमें गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया (Prince Tewatia) की हत्या कर दी गई है. यह घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है. वहीं जेल में हुए इस गैंगवार में पांच कैदी घायल भी हुए हैं. इन सभी को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जेल में गैंगवार के दौरान प्रिंस तेवतिया पर चाकुओं से हमला किया गया है. उसके शरीर पर 5-7 वार किए गए थे. फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम तिहाड़ जेल पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है.