अलीगढ़ (Aligarh) की रूबी खान (Ruby Khan) का परिवार इन दिनों चर्चा में है, वजह है कि इनके घर गणपति पधारे हैं. पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा रूबी आसिफ खान और उनका परिवार कर रहा है. लेकिन गणेश की पूजा करने के कारण वो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं. उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं. देवबंद (Deoband) के एक मुफ्ती ने कहा है कि गणेश हिंदुओं के बड़ा देवता हैं. इस्लाम सिर्फ अल्लाह की पूजा, अल्लाह की परस्ती सिखाता है. मुफ्ती ने कहा कि अगर कोई इसकी खिलाफी करता है तो वह अपने मजहब की खिलाफी करता है. वही हुकुम जारी होगा जो हुकुम इस्लाम और मजहब की खिलाफी करने पर होता है.
Cryptocurrency exchange: पुलिस की गिरफ्त में दुनिया का 'सबसे बड़ा ठग', अब होगी 40,000 साल की जेल
'इस तरह की बात करने वाले जिहादी लोग'
अपने खिलाफ फतवे जारी (Fatwa Agaisnt Rubi Khan) होने और धमकियां मिलने पर रूबी आसिफ खान का कहना है कि वो हिंदू देवी-देवताओं की पूजा हमेशा से करती आई हैं. घर में सात दिन के लिए गणेशजी को स्थापित किया है. जो भेदभाव करना चाहते हैं, वे खुद मुसलमान नहीं है. जो इस तरह की बातें करते हैं, वे जिहादी लोग हैं. ऐसे मौलवी कभी सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते.
Bareilly Viral video: डांस फ्लोर पर आया हार्ट अटैक,पल में चली गई जान
बीजेपी की सदस्य हैं रूबी आमिर खान
आजतक की खबर के मुताबिक रूबी आसिफ बीजेपी की सदस्य हैं. वे पहले भी अपने घर में भगवान श्रीराम और अन्य देवी देवताओं की मूर्ति रख चुकी हैं और उनकी पूजा करती हैं. जिसके चलते उनके खिलाफ पहले भी फतवे जारी हो चुके हैं.