Geetika sharma Suicide Case: दिल्ली के चर्चित गीतिका शर्मा सुसाइड केस में आरोपी और हरियाणा (Haryana) के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा (gopal kanda) को कोर्ट ने बरी कर दिया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 25 जुलाई को फैसला सुनाते हुए एक अन्य आरोपी अरुणा चड्ढा को भी बरी कर दिया.
दरअसल, गोपाल कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस रहीं गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को अपने अशोक विहार स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. गीतिका ने सुसाइड नोट में इस कदम के लिए कांडा और उनकी MDLR कंपनी में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था.
बता दें कि गोपाल कांडा अभी हरियाणा के सिरसा से विधायक हैं, वह पूर्व में कांग्रेस की भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में गृह मंत्री थे, गोपाल कांडा को इस मामले में 2012 में गिरफ्तार किया गया था, तब उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. कांडा ने इस मामले में 18 महीने जेल में रह चुके हैं.