Haryana Gender Ratio Data : हरियाणा में लिंग अनुपात के आंकड़े फिर डराने लगे हैं. साल 2022 के आंकड़ों में इसकी खराब होती स्थिति का पता चला है. राज्य के 5 जिलों में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 900 से नीचे आ गई है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Haryana Health Minister Anil Vij) ने इस स्थिति के लिए लिंग जांच के रैकेट को दोषी बताया है. आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो 2022 में हिसार (904), करनाल (903), कुरुक्षेत्र (893), फरीदाबाद (892) और रेवाड़ी (883) के लिंगानुपात में गिरावट दर्ज की गई है.
आधिकारिक डेटा के हिसाब से हिसार, करनाल, फरीदाबाद, झज्जर, कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में लिंगानुपात के आंकड़े 2016-17 की स्थिति से भी नीचे चले गए हैं.
ये भी देखें- Haryana: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह की बढ़ी मुश्किलें, छेड़छाड़ के आरोप में FIR दर्ज