Varanasi Flood : भोलेनाथ की नगरी काशी इन दिनों बाढ़ से बेहाल है. पिछले कई दिनों से गंगा का जल स्तर बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शनिवार 27 जुलाई को सुबह 8 बजे के करीब गंगा अपने खतरे के निशान 71.26 मीटर के ऊपर बह रही है. ताजा हाल के मुताबिक गंगा का जल स्तर 71.48 मीटर दर्ज किया गया है.
बाढ़ से जनजीवन बेहाल
बाढ़ के कारण गंगा के तटवर्ती इलाकों के आस-पास का जनजीवन बेहाल है. लोगों को रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों और गलियों में 4 -4 फीट तक पानी भर जानें से आवाजाही में खासी दिक्कत आ रही है. जिन सड़कों पर लोग पैदल चलते थे या वाहनों से आवाजाही करते थे अब वहां नाव चल रही हैं.
गलियों में हो रहें दाह संस्कार
अचानक आई बाढ़ के कारण मणिकर्णिका घाट पर भी लोग अंतिम संस्कार के लिए नहीं जा पा रहें हैं ऐसे में गलियों में ही दाह संस्कार की रस्म पूरी की जा रही हैं.