गाजियाबाद (Ghaziabad) में स्ट्रीट डॉग के हमले से घायल हुई एक साल की बच्ची रिया (Riya) का सोमवार को ऑपरेशन किया गया. हालांकि, रिया की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. MMG जिला हॉस्पिटल (Hospital) में हुए ऑपरेशन में रिया के चेहरे पर दोनों तरफ 120 टांके लगे हैं. हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान ख्याल रख गया कि बच्ची का चेहरा खराब ना होने पाए. फिलहाल करीब दस दिन रिया को डॉक्टर्स के सुपरविज़न में रहना होगा.
बता दें कि बीते शनिवार को स्ट्रीट डॉग ने रिया पर हमला बोला था जिसके बाद उसके चेहरे पर जख्म हो गए थे. बच्ची के माता-पिता इलाज के लिए कई हॉस्पिटल गए लेकिन ज्यादातर हॉस्पिटल उन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर करते रहे. बच्ची की हालत बिगड़ती देख ENT सर्जन डॉ. राकेश कुमार और जनरल डॉ. महेंद्र ने बच्ची का ऑपरेशन किया. डॉक्टर ने बताया था कि घाव गहरा होने के चलते उसमें इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ गया था. बच्ची के बड़े होने पर टांकों के निशान ज्यादा नहीं दिखेंगे.