Ghaziabad: इस खौफनाक तस्वीर (viral video) को देखिए...दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद है. जिसकी पिटाई हो रही है वो युवक दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा का बेटा है. जुर्म क्या था? कहा जा रहा है कि 4-5 अज्ञात लोगों से पार्किंग (parking) को लेकर विवाद हुआ था. फिर क्या बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर (lynching) मौत के घाट उतार दिया. वीडियो में देख सकते हैं एक युवक मृतक को ईंट से हमला कर रहा है. दिलचस्प यह कि लोग तमाशबीन बने रहे. ये वीडियो वहां से गुजर रहे एक कार सवार व्यक्ति ने बनाया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने जमकर भांजी लाठियां, महिलाओं को भी पीट डाला- देखिए
मृतक वरुण गाजियाबाद के ही एक गांव जावली का रहने वाला था. वरुण अपने 2 दोस्तों के साथ मंगलवार रात एक होटल में खाना खाने के लिए गया हुआ था. दोनों पक्षों की गाड़ियां होटल के बाहर आकर रुकीं. पार्किंग को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर मारपीट शुरू हो गई. मृतक वरुण को स्थानीय लोग पास के अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस रोड रेज सहित कई दूसरे एंगल से भी घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: 2 पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने मैडम तुसाद म्यूजियम में ब्रिटिश किंग चार्ल्स के पुतले पर केक पोता