Ghaziabad: गाजियाबाद जिले के लोनी (Loni) में रविवार शाम एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढह (2 laborers died due to collapse of under construction house) जाने से मलबे में दबकर कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 4 जख्मी हो गये. दरअसल शाम करीब 5 बजे लोनी थाना क्षेत्र के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में मदन पाल शर्मा नामक व्यक्ति का एक मंजिला मकान बन रहा था. उसकी छत ढाली जा रही थी. इसी दौरान उसका लेंटर ढह गया और मलबे में करीब 16 मजदूर दब गये.
यह भी पढ़ें: MP NEWS: महाशिवरात्रि पर मंदिरों में प्रवेश को लेकर पथराव, 100 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR
मलबे से अब तक कुल 6 लोगों को निकाला गया है. मलबे में अभी 10 से अधिक लोग दबे बताये जाते हैं. NDRF, स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी टीम मौके पर मौजूद है.