Ghaziabad student shot dead in Canada: कनाडा (Canada) के टोरंटो (Toronto) में एक भारतीय छात्र (Indian student) की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र का नाम कार्तिक वासुदेव (Kartik Vasudev) है, जो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद के रहने वाले थे.
21 वर्षीय छात्र कार्तिक, जनवरी में ही कनाडा के टोरंटो में ग्लोबल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने गए थे, साथ ही वह एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब भी कर रहे थे. बेटे की मौत से परिवार सदमे में है. परिजनों को इसकी सूचना तब मिली जब कार्तिक के दोस्तों ने फोन करके उनके मिसिंग हो जाने की खबर दी.
दोस्तों ने बताया कि कार्तिक न तो काम पर आए और न ही तीन-चार घंटे से फोन उठा रहे थे, इसके बाद जब परिजनों ने इसकी तहकीकात की, तो टोरंटो पुलिस ने बताया कि कार्तिक की गोली लगने से मौत हो गई है.
परिजनों के बताया कि कार्तिक गुरुवार को कनाडा के समय अनुसार करीब शाम 5 बजे जैसे ही मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलकर एक सबवे के पास खड़े था. तभी किसी ने उनपर गोली चला दी. लोगों ने तुरंत घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. परिवार ने आशंका जताई है कि लूटपाट के चलते उनपर गोली चलाई गई. फिलहाल कार्तिक के परिजनों ने भारतीय दूतावास से छात्र के शव को लाने की मांग की है. वहीं इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में एक साथ 6 सहेलियों ने खाया जहर, तीन की मौत
कार्तिक दो भाइयों में सबसे बड़े भाई थे. वहीं, उनके पिता गुरुग्राम में नौकरी करते हैं और गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहते हैं. कार्तिक ने साहिबाबाद डीएवी स्कूल से 12वीं पास की थी. इसके बाद आईपी विश्वविद्यालय नोएडा से BBA पास किया. उसके बाद कनाडा पढ़ने के लिए गए थे.