Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजिायाबाद (Ghaziabad) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं. यहां दसवीं के एक छात्र ने अपने 13 साल के दोस्त नीरज की हत्या (Murder) महज इसलिए कर दी क्योंकि उसे स्कूल नहीं जाना पड़े. हैरानी की बात यह भी है कि अपने दोस्ती की हत्या करने के बाद वह खुद गार्डन एंक्लेव पुलिस चौकी पंहुचा और पुलिसवालों से कहा वह पढ़ना नहीं चाहता उसे जेल भेज दो.
वारदात का नजारा देखकर दंग रह गई पुलिस
पहले तो पुलिस वालो को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब पुलिस खुद मौके पर पहुंची तो मौका-ए-वारदात का नजारा देखकर दंग रह गई. गाजिायाबाद के एसपी देहात डॉ. ईरज रजा ने बताया कि आरोपी छात्र को स्कूल जाना अच्छा नहीं लगता था. घरवालें उसे जबरदस्ती स्कूल भेजते थे. उसका स्कूल में मन नहीं लगता था. वह पढाई में भी कमजोर था, उसके अंक भी काम आते थे. महीने में स्कूल की छुट्टियां ज्यादा करता था.
ये भी पढ़ें: NASA Black Hole Sound : सुनिए ब्लैक होल की आवाज...धरती से 20 करोड़ प्रकाश वर्ष है दूर
आरोपी छात्र को बाल सुधार ग्रह भेजा जाएगा
उसने किसी को यह कहते हुए सुन लिया था कि जेल में पढ़ाई नहीं होती , इस वजह से उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी. यह घटना गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना हैं कि मंगलवार को उसे बाल सुधार ग्रह भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की चर्चित कहानियां, पति की मौत के बाद हुआ था प्यार!