एक बेबस, मजबूर मां को उंगली उठाकर धमकाती गाजियाबाद (Ghaziabad) में मोदीनगर की SDM शुभांगी शुक्ला हैं. दरअसल, 10 साल के अनुराग मेहरा (Anurag Mehra) ने जब स्कूल बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला, तब पोल से टकराने की वजह से उसकी मौत हो गई. इसके बाद दुःखी मां-पिता प्रशासन के विरोध में थाने के सामने धरने पर बैठ गए. इनकी मांग थी कि मामले को प्रशासन संज्ञान लें. बस अपनी फरियाद को लेकर थाने पहुंचे बच्ची के मां-पिता को SDM ने धमका डाला. धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Helicopter Car: 'बिहारी' का कमाल, बनाई हेलीकॉप्टर वाली कार
बता दें कि गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में बुधवार को हादसा हुआ. स्कूल बस की खिड़की से बाहर देख रहे तीसरी कक्षा के 10 वर्षीय छात्र का सिर बिजली के खंभे से टकरा गया. इस हादसे में छात्र की मौत हो गई. गौरतलब है कि परिजनों के दवाब के बाद प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया है. पिता अंकुर मेहरा ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
पुलिस अधीक्षक ( SP ग्रामीण ) इरज राजा ने बताया कि हादसे में मृत बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उनकी तहरीर पर स्कूल प्रबंधन के दो लोगों व बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.