...बीच सड़क पर गाड़ी के ऊपर चढ़कर डांस (danced over a moving vehicle) करते इन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के लाल कुआं इलाके के पास नेशनल हाईवे-9 का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां कुछ युवकों ने अपनी कार को हाईवे के बीचों बीच रोक रखा है. और खुद गाड़ी के ऊपर खड़े होकर डांस कर रहे थे. वहीं हाई-वे पर गाड़ियां वहां से तेजी से गुजर रही हैं. लेकिन इन युवकों को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई दिया. इन युवकों की इस लापरवाही से गंभीर हादसा हो सकता था. वे अपनी ही मस्ती में नाचते रहे है. लेकिन जब उन्हें लगा कि कोई उनका वीडियो बना रहा है तो वे गाड़ी से उतर कर वहां से जाने लगते हैं.
इस वीडियो को वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वहीं खबर है कि कार की छत पर नाचते युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आईं गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कार का 20 हजार रुपये का चालान किया है.