Ghazipur Landfill Site Fire: दिल्ली के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है जिससे काला धुआं निकल रहा है. आग इतनी भयानक है कि इसकी लपटें दूर दूर से दिखाई दे रहे हैं. कूड़े का ये ढेर सालों से यहां जमा है मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं जो आग को बुझाने में जुटी हुई हैं.
दिल्ली के मेयर ने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि पहले कूड़े के ढेर से धुआं उठा उसके बाद आग लग गई. पर्यावरण के दृष्टिकोण से कूड़े के पहाड़ में लगी आग काफी नुकसानदायक है
आपको बता दें कि कूड़े का ये पहाड़ 70 एकड़ में फैला है और इसकी ऊंचाई करीब 65 मीटर है जो फिलहाल घटकर 50 मीटर हो गयी है क्योंकि इसे समतल कर खूबसूरत बनाने के लिए घास और पेड़ पौधे लगाने का काम किया जा रहा है