Ghazipur News: दूल्हे को देश के प्रधानमंत्री मोदी का नाम नहीं पता था तो दुल्हन (Ghazipur groom) ने शादी से ही इंकार कर दिया...ये चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का है. दरअसल, खिचड़ी रस्म के दौरान दूल्हे की सालियों ने मजाक में दूल्हे से प्रधानमंत्री (Due to lack of knowledge of PM's name) का नाम पूछा तो वो बता ही नहीं पाया...फिर क्या था, लडकी वालों ने दूल्हे को मंदबुद्धि करार दिया और उसी मंडप में लड़की की शादी दूल्हे के छोटे भाई (brother-in-law) से करा दी. ये मामला यही नहीं रुका बल्कि लड़की के परिजनों ने लड़के वालों पर दबाव बनाया और दूसरे ही दिन लड़की की विदाई भी करा दी. लड़के वालों ने जब नजदीकी थाने में लड़की के घरवालों की शिकायत की तो वहां कोई आया ही नहीं.