Gang Rape in Delhi: दिल्ली में युवती से गैंगरेप का आरोप, बाल काटे, भीड़ ने की बदसलूकी

Updated : Jan 27, 2022 12:26
|
Editorji News Desk

ये शर्मनाक तस्वीरें देश की राजधानी दिल्ली की हैं. इस वीडियो को देखकर किसी का भी इंसानियत से विश्वास उठ जाएगा 20 साल की महिला का गैंगरेप करने के बाद उसे सड़क पर बेइज्जत किया गया. भीड़ ने उसे गंजा कर दिया और उसके चप्पलों की माला पहनाकर गलियों पर घुमाया गया. इस दौरान उसके साथ जमकर बदसलूकी गई.उसके चेहरे पर कालिख पोती गई और उसके खिलाफ अपशब्द कहे गए. ये दिल दहला देने वाला वाकया दिल्ली के कस्तूरबा नगर का है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया, उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहना पूरे इलाक़े में मुँह काला करके घुमाया। मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूँ। सब अपराधी आदमी औरतों को अरेस्ट किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए.

ये भी पढ़ें-Covid-19 India Update: 24 घंटे में आए 2.86 लाख नए केस, एक्टिव केस 22 लाख से पार

स्वाती मीलवाल ने पीड़िता से मुलाकात भी की. उन्होंने बताया कि मैं लड़की से मिली। उसने बताया कैसे 3 आदमियों ने उसके साथ गैंग रेप किया और वहाँ खड़ी औरतों ने उनको रेप करने को उकसाया। लड़की के शरीर पे अमानवीय घाव हैं। अवैध शराब बेचने वालों की दबंगई बहुत बढ़ गयी है। इनपे पुलिस को शिकंजा कसना चाहिए! वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया,"ये बेहद शर्मनाक है। अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूँ कि पुलिस को सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दें, क़ानून व्यवस्था पर ध्यान दें। दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

जानकारी के मुताबिक महिला की छोटी बहन ने पुलिस को कॉल करके घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचाया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की है। महिला के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ के आरोप में चार महिलाओं को ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश की वजह से महिला के साथ ये व्यवहार किया गया. पीड़िता की बहन के मुताबिक महिला के पीछे पड़ोस में रहने वाला एक लड़का पड़ा था. बाद में उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी, जिसकी वजह से लड़की के परिवार वालों को लगता था कि ये उसकी वजह से हुआ है.

swati maliwalDelhiArvind KejriwalGang Rape Case

Recommended For You

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत
editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?