दिल्ली में हुआ श्रृद्धा मर्डर केस (shraddha murder case) इस समय सुर्खियों में है. चार साल पहले भी ऐसा ही एक केस हुआ था. घटना के आरोपी को अब गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में आरोपी ने नाबालिग लड़की के शरीर के 6 टुकड़े कर दिए थे. नाबालिग की गलती केवल इतनी थी कि उसने आरोपी से अपनी सैलरी मांगी थी. नहीं देने पर उसने पुलिस (police)से शिकायत करने की धमकी दी थी. नाबालिग की हत्या 17 मई 2018 को की गई थी. पुलिस ने आरोपी को झारखंड(jarkhand) से गिरफ्तार किया है.
ये भी देखे:गलवान झड़प के बाद मोदी-जिनपिंग की पहली मुलाकात, क्या हैं मायने?
6 टुकड़ों में मिली थी मिली थी लाश
दिल दहलाने देने वाला यह केस दिल्ली(delhi) के मियांवली नगर (Mianwali Nagar) का था, यहां नाले में नाबालिग लड़की की लाश के 6 टुकड़ों में मिली थी. पुलिस ने जांच के बाद शुरूआत में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मगर, घटना का मुख्य आरोपी शालू टोपनो (shalu topno)पिछले 4 साल से फरार चल रहा था. आरोपी शालू टोपनो को 16 अक्टूबर 2018 को वांटेड (wanted)घोषित कर दिया गया था. उस पर पुलिस ने पचास हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. शातिर बदमाश शालू गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था. उसकी तलाश में पिछले चार महीने से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीमें खाक छान रही थीं.लगातार कोशिशों के बाद भी स्पेशल सेल के हाथ खाली थे. फिर टीम को जानकारी मिली कि शालू टोपनो झारखंड के गुमला में छुपा हुआ है. इसके बाद सेल की एक टीम को तुरंत झारखंड भेजा गया, जहां से शालू टोपनो को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़े:यात्रियों को मिलेगा 'घर का खाना', रेलवे ने IRCTC को दी बदलाव करने की छूट