मथुरा (Mathura) में 18 नवंबर को एक ट्रॉली बैग (Trolley bag) में युवती की लाश (Dead Body) मिलने से हड़कंप मच गया था. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला ऑनर किलिंग (Honour Killing) का है. युवती को मौत के घाट उतारने वाला शख्स उसका पिता (Father) निकला. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 22 साल की आयुषी घर से किसी को बिना बताए कहीं चली गई थी. 17 नवंबर को जब वह वापस घर लौटी तो पिता नितेश यादव ने गुस्से में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने अपराध को छिपाने के लिए बेटी के शव को लाल रंग के एक ट्रॉली बैग में पैक किया और फिर उसे यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर राया इलाके में फेंक दिया.
बता दें कि 18 नवंबर को युवती की लावारिश लाश मिली है. पुलिस ने जब मौके पर आकर जांच पड़ताल की तो युवती के सिर, हाथ और पैर में चोट के निशान थे. जबकि उसकी बाईं छाती में गोली लगी हुई थी. इस मामले की तहकीकात के लिए पुलिस की 8 टीमें जुटी हुई थी. 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया.
ये भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: महरौली के जंगल से मानव खोपड़ी बरामद, कत्ल के राज़ खोलेगा 'नार्को टेस्ट' !
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लावारिस शव की पहचान आयुषी यादव पुत्री नितेश यादव के तौर पर हुई. इसके बाद पुलिस दिल्ली में बदरपुर स्थित युवती के घर पहुंची. घर पर पुलिस की 2 टीमों को युवती की मां और भाई मिले थे, जबकि पिता लापता था. इसके बाद तलाशी शुरू की गई तो उसे खोज लिया गया. देर रात पूछताछ में पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने हथियार समेत युवती को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें-Aradhana murder case: युवती की लाश के किए 5 टुकड़े, प्रेमी ही निकला कातिल !