Girl Got Married to Kanha Idol: कृष्ण भक्ति में लीन एक युवती ने कान्हा के साथ जीवन भर रहने का फैसला कर लिया और उनकी मूर्ति से शादी भी कर ली. बीते जुलाई में वह वृंदावन गई थी और उसी के बाद माता-पिता के सामने ये इच्छा जताई थी, इसपर माता-पिता राजी भी हो गए थे. विवाह की रस्मों को शनिवार रात पूरा किया गया. मामला औरेया के बिधूना का है.
यहां भरथना रोड पर रहने वाले रणजीत सिंह सोलंकी कवि हैं. उन्हीं की 31 साल की बेटी ने कान्हा के साथ जीवन बिताने का फैसला किया. बड़ी बात ये कि समारोह में जो गेस्ट शामिल हुए उनके लिए खानपान से लेकर दूसरे सभी व्यवस्था भी की गई थी.
विदाई कार्यक्रम हुआ और इसके बाद युवती कान्हा की मूर्ति लेकर कार से रिश्तेदार के यहां पहुंची. MA कर चुकी ये युवती फिलहाल LLB की तैयारी कर रही है.
ये भी देखें- Janmashtami: एक मंदिर ऐसा जहां राधा-कृष्ण पहनते हैं 100 करोड़ के गहने !