दिल्ली के मालवीय नगर में एक लड़की पर रॉड से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आने से हड़ंकप मचा है. रिपोर्ट्स की मानें तो हत्या की वारदात को अंजाम श्री अरबिंदो कॉलेज के बाहर दिया गया और लड़की इसी कॉलेज की स्टूडेंट थी. घटना के बाद ही हमलावर फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
फिलहाल शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना में इस्तेमाल हुई रॉड भी बरामद कर ली गई है. साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि लड़की की उम्र 25 साल के आसपास है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
Unnao Accident: मृतक का शव ले जा रही एंबुलेंस हुई हादसे की शिकार,पत्नी समेत तीन बेटियों की मौत